
आधार ही क्या अब जीवन का अधार है
आधार ही से क्या अब जीवन का संचार है
बन्द किवाड़ो के पिछे से सुनाई पड़ती है सिसकती आहें
मैं भूख – एक प्रश्न करती हूॅ
एक चिंतित सोच मे धिर गई हूं
मुझमे और मौत में यह क्या अनोखा रिश्ता है….
ये कोलाहल कैसा ?
यह बेबसी क्यूं ?
पर क्या मेरा वजूद यही है ?
भूख से तिलमिलाती संतोषी मेरे विरह मे प्राण त्याग देती हे
उस की” भात भात भात ” कहती जिह्वा अचानक लड़खड़ा कर खामोशियों के आंचल मे हमेशा के लिए सो जाती हे
कहीं दूर एक माॅ की ऑखो का तारा
उसी के ह्रदय को चीर खून की होली खेल
मुझे तृप्त करता है
क्यों इस देश के कार्यकर्ताओं को मैं दिखाई नहीं देती
क्यो मुझ से पीड़ित लोगों की गुम चीखें
उन के कानो में नहीं गूंजतीं
हाय ! क्यों मैं अधार बन गई हूं लाखों कि मृत्यू का
मे भूख अपना अधिकार माॅगती हुं
अधिकार की मैं भी संतुष्ठ रहुं तृप्त रहूं
मौत का अधार न बन लोगो की तुष्टि का अधार बनू…..
Related posts:
All head and no heart-The Story of Digital Governance
Aadhaar Constitution bench verdict is the beginning of a renewed struggle
The Aadhaar Battle Has To Go On
India's Aadhar Card Stays But With Strings Attached
Violations of the Right to Food and Work Rampant Across the Country, Made Worse by Aadhaar
The Aadhaar Fiasco
Mozilla: Take Action On Aadhaar
Joint Citizens Protest Demands Scrapping of Biometric UID/Aadhaar Number Database Project
Well expressed poem
आधार बिना जीवन नीराधर है । आधार बिना मृत्यु भी नीराधर है । जीवन और मृत्यु आधार द्वारा बाध्य हैं । इस देश में मनुष्य आधार संख्या हैं।